Nojoto: Largest Storytelling Platform

Muskurata hi Nhi जिस शख्श का इंतजार मैं करती हूं

Muskurata hi Nhi

जिस शख्श का इंतजार मैं करती हूं
वह कभी आता ही नहीं

केहना तो बहूत कुछ चाहतीं हूं
पर जब वो सामने आता है
मूंह से कुछ कंहा जाता ही नही

भुलना चाहती हूं उसे पर
वह है कि 
मेरी यादो से जाता ही नहीं

हजार बार केहती हूं उसे
सोजा सोजा पर वह रातों मे
सोता ही नहीं

कोशीष तो बहूत करती हू
उसे हसानें कि
पर वह है कि, मुस्कूराता हीं नहीं

मेरी वजह से उसका यह हाल
यह जानकर दिल को मेरे 
चैन आता ही नहीं

©Rj Sembekar Muskurata hi Nhi

#rayofhope
Muskurata hi Nhi

जिस शख्श का इंतजार मैं करती हूं
वह कभी आता ही नहीं

केहना तो बहूत कुछ चाहतीं हूं
पर जब वो सामने आता है
मूंह से कुछ कंहा जाता ही नही

भुलना चाहती हूं उसे पर
वह है कि 
मेरी यादो से जाता ही नहीं

हजार बार केहती हूं उसे
सोजा सोजा पर वह रातों मे
सोता ही नहीं

कोशीष तो बहूत करती हू
उसे हसानें कि
पर वह है कि, मुस्कूराता हीं नहीं

मेरी वजह से उसका यह हाल
यह जानकर दिल को मेरे 
चैन आता ही नहीं

©Rj Sembekar Muskurata hi Nhi

#rayofhope
impoemer6683

sr profile

New Creator