अपनी मंजिल ढूंढने के चक्कर मे बहुत दूर निकल गए हम, पर हर मोड़ पर, साथ किसी का नही था।। वादे भी बहुत लोग किये थे हमसे, पर किसीने अपना हाथ नही दिया।। तो सोचे इस साल अपने से ही एक वादा करते है कि जितनी भी मुश्किल घड़ी आ जाये,हर वक़्त उसका मुकाबला कर के आगे बढ़ेंगे और जिंदगी में अपना नाम हासिल कर के दिखाएंगे। #yqbaba #yqquotes #yqtales #yqdidi #newyearresolution #yqhindi