Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार का पत्र तुम्हारे नाम मै दिखता नही,पर सबको पस

प्यार का पत्र तुम्हारे नाम
मै दिखता नही,पर सबको पसंद आता हूं।
मै सबको अपनाता हूं,पर मुझे कोई नही।
छल -कपट, झूठ-फरेब, टाईमपास
बस इनका ही राज मुझ पर चलता है।
मै खामखा बदनाम हो जाता हूं।
मै जिस्म में नही,रूह में बसता हूं।
मै एहसास का पिटारा हू,बस तुम
महसूस नही करते।
तुम ईमानदारी,और सच्चाई इन दोनो
को अपना लो।
प्रिय/प्रिये !मै जिंदगी बनाता हूं
मेरा इस्तेमाल जिंदगी छिनने में
मत इस्तेमाल करो।
बस मुझे मेरी तरह ही
अपनाकर देखो।

© प्यार का पत्र तुम्हारे नाम

#Love
प्यार का पत्र तुम्हारे नाम
मै दिखता नही,पर सबको पसंद आता हूं।
मै सबको अपनाता हूं,पर मुझे कोई नही।
छल -कपट, झूठ-फरेब, टाईमपास
बस इनका ही राज मुझ पर चलता है।
मै खामखा बदनाम हो जाता हूं।
मै जिस्म में नही,रूह में बसता हूं।
मै एहसास का पिटारा हू,बस तुम
महसूस नही करते।
तुम ईमानदारी,और सच्चाई इन दोनो
को अपना लो।
प्रिय/प्रिये !मै जिंदगी बनाता हूं
मेरा इस्तेमाल जिंदगी छिनने में
मत इस्तेमाल करो।
बस मुझे मेरी तरह ही
अपनाकर देखो।

© प्यार का पत्र तुम्हारे नाम

#Love