Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये मौसम भी असर नही करता दिल भी अब कोशिश नही करता

ये मौसम भी असर नही करता 
दिल भी अब कोशिश नही करता

शौक जीने का रहा नही मुझे
बस मैं अब ज़िंदगी बसर करता 

दर बदर भटक रहे ख़्वाब मेरे
भटकते को ठिकाना मिला नही करता 

दिल आ जाता है किसी पे जो 
बस रूह मे अब उतरा नहीं करता 

ना जाने कहाँ ग़ुम हो गयी ज़ुबाँ 
लफ़्ज़ भी उसे अब ढूँढा नही करता

©Aparna Mishra #Pain #Love #nojoyohindi #Nojoto #Hindi 

#Mic  Adv Suraj Pal Singh  Devaram Garasiya Paawan Dixit Ajamil vyas Hariom Pal
ये मौसम भी असर नही करता 
दिल भी अब कोशिश नही करता

शौक जीने का रहा नही मुझे
बस मैं अब ज़िंदगी बसर करता 

दर बदर भटक रहे ख़्वाब मेरे
भटकते को ठिकाना मिला नही करता 

दिल आ जाता है किसी पे जो 
बस रूह मे अब उतरा नहीं करता 

ना जाने कहाँ ग़ुम हो गयी ज़ुबाँ 
लफ़्ज़ भी उसे अब ढूँढा नही करता

©Aparna Mishra #Pain #Love #nojoyohindi #Nojoto #Hindi 

#Mic  Adv Suraj Pal Singh  Devaram Garasiya Paawan Dixit Ajamil vyas Hariom Pal