वो किसी और के साथ रहकर भी, अब न जाने क्यों खुश नहीं रहती है........... मैं उसकी यादों के साथ रहकर भी, अक्सर महफ़िल में मुस्कुराता रहता हूं........ उसकी नम आंखें सबूत हैं कि अब, उसको मैं हमेशा याद आता रहता हूं.......... और वो शायद आ जाए कभी सुनने, ग़ज़लें हर जगह अब सुनाता रहता हूं.......... ©Poet Maddy वो किसी और के साथ रहकर भी, अब न जाने क्यों खुश नहीं रहती है........... #Happy#Live#Memories#Smile#Gathering#MoistEyes#Proof#Remember#Listen........