तुम्हारा दिल धड़कता है मुझमें,मैं तुम्हारे दिल की धड़कन बन जाऊँ। मिलना कभी तुम हमसे ऐसे भी कभी, तुम मैं और मैं तुम बन जाऊँ। जब साथ नहीं होते तो, तुम्हारी कमी का एहसास हरदम बना रहता है, हम दोनों एक दूसरे का हमसाया हैं, तू मेरी मैं तेरी परछाई बन जाऊँ। तेरे प्यार की ही महक है मेरी साँसों में, तेरे संग जिंदगी संवर जाएगी, मिलकर बांट लेंगे हर गम तू मेरा प्रियतम मैं तेरी प्रियतमा बन जाऊँ। मुरझा रही है मेरी जिंदगी और मेरी जिंदगी के प्यार के फूल तेरे बिना, जिंदगी मेरी तेरे प्यार बिना अधूरी है, तू मेरी मैं तेरी जिंदगी बन जाऊँ। -"Ek Soch" आपका आज का टॉपिक है "तुम्हारी कमी" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••