ईश्वर कभी भी तुम्हारे तन-मन से दूर न हो, तुम्हारे खिलते हुये चेहरे से नूर कभी दूर न हो, तुम्हारी आँखों में सदा प्रेम की ज्योति जले, प्रतिदिन दिन अच्छाई तुम्हारे अंतरमन में पले, तुम्हारे जीवन में हमेशा पुष्षों की खुशबू महके, तुम्हारी मीठी मधुरिम वाणी सबके दिलों में चहके, तुम्हारे ख्वाबों और अरमानों में खुदा का नूर बरसे, खुदको तुम बनाना ऐसा कि खुदा मिलन को तरसे, --Vimla Choudhary 12/2/2021 ©vks Siyag #brithday #dostii #love❤ #poem✍🧡🧡💛 #VimlaChoudhary ❤❤❤❤❤❤❤🍫 😍😍😍😍tum jeo unlimited years dost 😘😘🍫😍