अब ना हम में तुम हो ना तुम में हम हैं भुला देते हैं जितने भी दिल में गम हैं तुम खुल के हंस लो हम खुल के रोले, आज कहदो राज जो दिल में दफन है, कुछ आंसू और समंदर से चुरालेंगे हम, अश्को का दरिया क्या पहले सेकम है, तेरी दास्तां में जाने कितने ही मोड़ हैं, वाह हर मोड़ पर तेरा गजब सितम है, चंद सांसे मुझमें छोड अच्छा किया तूने, तेरे करम से "शील" का दूसरा जनम है, #हममेंतुम #anshumantripathi #saad #sunilkumarsharma #bittikanade