#थोड़ी कमी रह जाती है.. खुशियों के लम्हें आते है, आकर निकल जाते हैं। सपनों को चूर कर कहीं चले जाते हैं। थोड़ी कमी रह जाती है। खिलते चेहरे, हसती आंखे, फ़िर भी नमी रह जाती है। दिल पे जमी है, वक़्त के ग़म की गर्द, जो सही नहीं जाती है। थोड़ी कमी रह जाती है।। #थोड़ीकमीसीरहजातीहै #थोड़ीकमी #yqdidi #सुचितापाण्डेय #yqquotes खुशियों के लम्हें आते है, आकर निकल जाते हैं। सपनों को चूर कर कहीं