Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब होने लगी थी हमें नफरत दोस्ती के नाम सें, तब उसन

जब होने लगी थी हमें नफरत दोस्ती के नाम सें,
तब उसने सिखाया दोस्ती का मतलब हमें फिरसें...
बड़ीं शरारत हैं उनकी बातों में उनकी आवाज में,
यूँही अपना बना लेतीं हैं वो हर किसीको अपनें ही अंदाज सें...
वो अजनबी बनकर आयी थीं जिंदगी में अभी,
पर लगीं नहीं हमें अनजान सी कभी... 
रुठतीं हैं वो तो कभी जल्दी मानती नहीं,
जिद्द करतीं हैं बड़ीं पर दिल दुखाना जानती नहीं... 
नादाँ सी हैं वो नादानियाँ करतीं हैं, 
मानु ना कहना उसका तो मुँह फुलाए बैठती हैं... 
मासूमियत उसकी भी  कोई क्या बताएँ,
हक्क जातातीं हैं दोस्त पर ऐसें कोई दुसरा क्या जतायें...
आँखोमे ख़्वाब कई हैं उसके,आसमां छूना चाहतीं हैं, 
लाड़ली हैं वो सबकीं ख़ूब प्यार लुटाती हैं...
क्या बताएँ कितनी ख़ास हैं हमारी उनसे दोस्ती और यारी, 
छोटूसी हैं हमारी गोलूजी दोस्त प्यारी... Specially dedicated to @vaishnavi (Golu Molu)
#yqdidi #yqquotes #friendship #friendshipday #friendsforever #friendshipanniversary #bffgoals
जब होने लगी थी हमें नफरत दोस्ती के नाम सें,
तब उसने सिखाया दोस्ती का मतलब हमें फिरसें...
बड़ीं शरारत हैं उनकी बातों में उनकी आवाज में,
यूँही अपना बना लेतीं हैं वो हर किसीको अपनें ही अंदाज सें...
वो अजनबी बनकर आयी थीं जिंदगी में अभी,
पर लगीं नहीं हमें अनजान सी कभी... 
रुठतीं हैं वो तो कभी जल्दी मानती नहीं,
जिद्द करतीं हैं बड़ीं पर दिल दुखाना जानती नहीं... 
नादाँ सी हैं वो नादानियाँ करतीं हैं, 
मानु ना कहना उसका तो मुँह फुलाए बैठती हैं... 
मासूमियत उसकी भी  कोई क्या बताएँ,
हक्क जातातीं हैं दोस्त पर ऐसें कोई दुसरा क्या जतायें...
आँखोमे ख़्वाब कई हैं उसके,आसमां छूना चाहतीं हैं, 
लाड़ली हैं वो सबकीं ख़ूब प्यार लुटाती हैं...
क्या बताएँ कितनी ख़ास हैं हमारी उनसे दोस्ती और यारी, 
छोटूसी हैं हमारी गोलूजी दोस्त प्यारी... Specially dedicated to @vaishnavi (Golu Molu)
#yqdidi #yqquotes #friendship #friendshipday #friendsforever #friendshipanniversary #bffgoals