तेरे हर सफर में रास्ता बनुगा में। जाओगी जिस तरफ तुम उधर चलुंगा में । मानता हुं कइ आंखे रोशन होगी तेरी चमक तक । मगर मे सच कहता हूं तेरे माथे की झुर्रियों तक तुझसे मोहब्बत करूंगा मैं । एक वक्त वो भी आयेगा हा आंखें तो होगी पर नाबीना तुम हो जाओगी । मे सच कहता हूं जान हा उस वक्त तेरी आंखों का काजल बनुगा में । हा तुझसे बेहिसाब मोहब्बत करुंगा में।। हर एक आस तक हर एक अहसास तक हर एक धड़कन तक हा आख़री सांस तक ।। तुझसे मोहब्बत करुंगा में तुझसे मोहब्बत करुंगा में।।... .. Ali writes..😘😘 #Ishq ek ahsaas