जगमग-जगमग दीप जल उठे, आई है घर-घर खुशहाली। खुशियों ने डाला है डेरा, महकी है हर डाली-डाली। दीपों के इस त्यौहार की, है बात ही कितनी निराली। अंधकार से जीत दिलाकर, लाती है चारों ओर उजियाली। जीवन के इस नए दौर में, आओ हम सब मिल जाये। अपने मन के भेद भुलाकर, आओ मनाएं हैप्पी दीवाली। !!..शुभ दीपावली..!! 🎀 Challenge-387 #collabwithकोराकाग़ज़ ❤ आप सभी को कोरा काग़ज़ समूह की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ❤ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।