*जय माँ शारदे* जयति-जयति जय मात शारदे । सद्बुद्धि और ज्ञान अपार दे । प्राणिमात्र पर दया करें सब । मति हे माँ सबकी सँवार दे ।। सुख-समृद्धि का वास हो घर-घर चहुँमुखी विकास हो घर-घर । धन-धान्य से परिपूर्ण रहें सब । वरदहस्त माँ रख दें सब पर । वाणी को माँ विनम्र बना दे । विवेकमयी बुद्धि को जगा दे । चहुँमुखी विकास हो सबका । प्राणिमात्र को सफल बना दे । मुस्कान की सुन लो अरज हे माता वीणा वादिनि , सद्बुद्धि प्रदाता ।। पढ़ रहे हैं जो प्रार्थना ये हमारी । काज सफल करो उनके माता ।। काज सफल करो उनके माता ।। लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © ©Pratibha Dwivedi urf muskan #सरस्वतीवंदना #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Geeta Modi