" एक पति की दर्द भरी दास्तान " कल रात को जब मैं घर पर आया, मेरा महबूब था फूला ना समाया। उसके होठों पर मुस्कान छुपी थी, आंखों में खुशी झलक रही थी। मैंने कहां खुश क्यों हो बताओ, खुशी का राज हमसे ना छुपाओ । जब उसने ख़ुशी का राज बताया , सुनकर मेरा तो माथा चकराया! सीरियल में चुड़ैल का रोल मिला है, सोच कर मेरा रोम-रोम खिला है। मुझे क्या करना चाहिए आप समझाएं, ओरिजिनल लुक कैसे लाऊं बताएं। मैंने कहा तुम इतना मत घबराओ, बिना मेकअप के स्टूडियो चली जाओ । लगोगी तुम एकदम नेचुरल चुड़ैल, डायरेक्टर का हो जाएगा हार्ट फेल। बस फिर क्या था बीवी भड़क गई, इतना सुनते ही मुझ पर बरस गई। बेडरूम से मुझे बाहर निकाल दिया, खाना तो दूर पानी भी नहीं दिया!! रात भर भूखा ही सोता रहा , तकिए में मुंह रखकर रोता रहा। ©SumitGaurav2005 #horror #chudail #bhootni #horrible #sumitgaurav #sumitmandhana #laughterkefatke #sumitkikalamse #nojotoapp #suspense