कपड़ा है ज़रूरी सिर्फ ढकने के लिए तन अच्छे आचरण से शुद्ध होता है मन सिर्फ कपड़ों को इतनी अहमियत ना दीजिए अपने खूबसूरत विचारों से सबका दिल जीतिए सभी दोस्तों को प्यार भरा "नमस्कार" 🎀 आप सभी के लेखन को और बेहतर बनाने के लिए यहां पर रूटीन पोस्ट की जाती हैं पर सुबह की पहली पोस्ट में से ही एक सर्वश्रेष्ठ प्रतिलिपि / Write up को चुन कर Testimony रिपोस्ट से सम्मानित किया जाएगा । 🎀 रूटीन पोस्ट की Collab समय सीमा सिर्फ़ 4 घंटे या अगली रूटीन पोस्ट पर ख़तम हो जाती हैं ।