बारिश की बूँदे, तेरी यादों के सायें , चाहत के बादल, इस दिल को जो भायें, संग इश्क़ की,,, वो भीनी-भीनी सी खुशबू, तुझे छूँ कर के ,,,,ये हवाएं जो लाएं।। काश किसी रोज़ बरसात कुछ यूँ भी हो, के जब यादें दोहराए खुद को,, तो संग मेरे तूँ भी हो।। ©Sameri #love#lovedones#memories#raining#rainydays