Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी उनके अमृत काल और गारंटी देना बेचैन

पल्लव की डायरी
उनके अमृत काल और गारंटी देना
बेचैन अब आमजन को कर रहे है
हादसों पर लीपा पोती
दबंगई खबरों और सच्चाई दिखाने पर कर रहे है
बदइंतजामी के सारे रिकार्ड हो चुके कायम
सबक सारे खो चुके है
अपनी पीठ थपथपाते विज्ञापनों में
मगर दिल्ली जैसे रेलवे स्टेशनों पर
भगदड़ व्यवस्था की पोल खोलते है
ट्वीट ट्वीट खेल कर मन्त्री
गुमराह देश को करते है
कुंभ एक आस्थाओं का संगम है
जो हमारी संस्कृति को जिंदा रखते है
घटित घटनाओं पर बस किसी का नही है
मगर इंतजाम और संवेदना से मरहम भर सकते है
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Raftaar इंतजाम और संवेदना के मरहम भर सकते है
पल्लव की डायरी
उनके अमृत काल और गारंटी देना
बेचैन अब आमजन को कर रहे है
हादसों पर लीपा पोती
दबंगई खबरों और सच्चाई दिखाने पर कर रहे है
बदइंतजामी के सारे रिकार्ड हो चुके कायम
सबक सारे खो चुके है
अपनी पीठ थपथपाते विज्ञापनों में
मगर दिल्ली जैसे रेलवे स्टेशनों पर
भगदड़ व्यवस्था की पोल खोलते है
ट्वीट ट्वीट खेल कर मन्त्री
गुमराह देश को करते है
कुंभ एक आस्थाओं का संगम है
जो हमारी संस्कृति को जिंदा रखते है
घटित घटनाओं पर बस किसी का नही है
मगर इंतजाम और संवेदना से मरहम भर सकते है
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Raftaar इंतजाम और संवेदना के मरहम भर सकते है