अन्न धन दाता हो तुम।। सब के घरो का छाता हो तूम।। बचाते हो सभी को हर खराब मौसम से।। खुद खड़े हो पतझर किनारों पे।। तूने ज़िन्दगी में लाकर फिर किया है एहसान।। ज़िन्दगी हम तेरे मजदुर है साथ देना हमेशा संघर्ष करने में हमारे जीने की मजबूत सहारा हो तुम।। आज 1 मई है। इसे लेबर डे, श्रम दिवस, मई दिवस और मज़दूर दिवस के नामों से मनाया जाता है। आइए, दुनियाभर के श्रमिकों के योगदान को याद करें। #श्रमदिवस #मज़दूर #yqdidi #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi