Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्रीत में नीत मैं क्यूं दोस्ती की गुहार लगा

White प्रीत में नीत 
मैं क्यूं दोस्ती की गुहार लगाता,
जैसे फरियादी कचहरी में टहलता जाता,
उसे बचाने की जिद्द में,
दीपक की बांती बनता जाता,
वो भूल गई तस्वीरें संबंधों की,
कभी कभी अतीत वर्तमान से टकराता है,
विश्वास से जिस्मानी ताल्लुक़ात रखे,
दगाबाज़ हैं वो कब संशय का पर्दा उठता है।।

©CHANDRAVEER GARG
  #Couple  कृष्णा वाघमारे, जालना , महाराष्ट्र,431211 Anshu writer udass Afzal khan narendra bhakuni Anupriya