Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी जिंदगी की फिल्म अभी-अभी शुरू हुई है, खत्म कब

मेरी जिंदगी की फिल्म अभी-अभी शुरू हुई है,
खत्म कब होगी मुझे पता नहीं और मैं जानना
भी नहीं चाहता । निर्देशक वो खुदा है । जब 
तक वो चाहेगा फिल्म चलती रहेगी । जब वो 
चाहेगा कि अब अनिल की फिल्म बंद करो, उस
दिन अनिल यानी मैं मौत के आगोश में और मेरी 
जिंदगी की फिल्म सदा के लिए समाप्त ।

©ANIL KUMAR,)
  #जीवन_की_फिल्म