जानते हो... पत्थर बने के लिऐ, लाखो बार टूटना पड़ता है। चैन से सोने के लिऐ, हजारों राते जागना पड़ता हैं। हर रोज हँस के बिताने के लिए, हर रात रोना पड़ता है। जिंदगी जीने के लिए, पल पल मरना पड़ता है ये मोहब्बत है, मेरी जान यहां धोखा खा कर भी इल्जाम सहना पड़ता हैं। ©Naina Nagpal #मन_की_बातें #खायाल