Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब सबको साथ मिलकर चलना ही होगा उन बेवजह चलते उसूल

अब सबको साथ मिलकर
 चलना ही होगा
उन बेवजह चलते उसूलों को तोड़कर
आगे बढ़ना ही होगा
बटवारें रिश्तों के
किये जो सोच ने
उस सोच को बदलना ही होगा।।।
देश की एकता के लिये
अब सबको साथ मिलकर
 चलना ही होगा
कबतक जवान सरहद 
पर देते रहंगे अपनी जान
हमे भी देश के लिये
कदम बढ़ाना ही होगा
अकेले ही सही 
मगर 
एकता के लिये 
सर उठाना ही होगा
मिलकर अपने देश के
तिरंगे की शान 
को बड़ाना ही होगा।।। प्रिय परिवारजनों को दीदी की प्यार भरी नमस्ते। 
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। आज इसी विषय पर रचना करें।

#राष्ट्रीयएकतादिवस 
#nationalunityday
#yqdidi
#collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  YourQuote Didi
अब सबको साथ मिलकर
 चलना ही होगा
उन बेवजह चलते उसूलों को तोड़कर
आगे बढ़ना ही होगा
बटवारें रिश्तों के
किये जो सोच ने
उस सोच को बदलना ही होगा।।।
देश की एकता के लिये
अब सबको साथ मिलकर
 चलना ही होगा
कबतक जवान सरहद 
पर देते रहंगे अपनी जान
हमे भी देश के लिये
कदम बढ़ाना ही होगा
अकेले ही सही 
मगर 
एकता के लिये 
सर उठाना ही होगा
मिलकर अपने देश के
तिरंगे की शान 
को बड़ाना ही होगा।।। प्रिय परिवारजनों को दीदी की प्यार भरी नमस्ते। 
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। आज इसी विषय पर रचना करें।

#राष्ट्रीयएकतादिवस 
#nationalunityday
#yqdidi
#collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  YourQuote Didi