जला दे उन हाथों को , जिसने फूंके तेरे पंख हैं काट दे वह बेढ़ियाँ, जो बांधे तेरे अंग हैं। इन कोमल हाथों से तू, अस्त्र उठा और वार कर चुप रहकर बहुत देख लिया अब चिल्ला, इक दहाड़ कर। मत सोचना कभी तू क्या सोचेगा यह ज़माना। तू जीत , इक मिसाल बन, बहुत हुआ आँसू बहाना। #womanpower #feminist #breakfree #goforit #selflove