मुझे आश्चर्य में डाल देता है, जब सूरज की पहली किरण, आसमां में रंग बिखेर कर, जादू अपना चलाती है, वादियों से आती ताज़ी हवा, मेरी सांसों में बस जाती है, डाल-डाल बैठकर पंछी, गीत मधुर सुनाते है, देखता हूं जब ये नजारा, जीवन में रस भरता है, जितनी बार भी देखूं इसे, मन पर जादू करता है... सुप्रभात। सुबह का प्यारा प्यारा मंज़र, जीवन में रस भरता है, मन पर जादू करता है... #सुबहकामंज़र #collab #yourquoteandmine #poetry #mypoetry #poem #mereshabdonkajahan #nikhil_kaushik Collaborating with YourQuote Didi