"मत छुओ मुझे ...अभी तो कली हूँ मै . ... मत रोधों मुझे ..अभी तो कली हू मै .. मेरी सांसे रुक रुक जाती है .... मेरी आहे निकल निकल आती है ..अभी तो मै कली हू .. खिलने तो दो मुझे ..खिलकर महकने तो दो मुझे फिर लुटा दूंगी अपनी सारी खुशबू इन फिजाओ में नही रखूंगी अपनी ही खुशबू समेटकर .. लुटा दूँगी मेरी पत्ती पत्ती तेरे बनाये बगियाँ में--- अभी तो मै कली हू..... kiran ©Parul Yadav #justiceformanisha #stoprapes #Stoprape