एक तरफा इश्क में हूं यारों वो हमसफर मेरा बने ये व

एक तरफा इश्क में हूं यारों 
वो हमसफर मेरा बने ये वादा नहीं करता 
मैं चाहूं उसे उससे ज्यादा ये दावा नहीं करता

हां वो एतबार तो करता है पर मुझसे ज्यादा नहीं करता 
मैं उसे हासिल तो करना चाहूं पर कोई पक्का इरादा नहीं करता
 
वो मेरे बारे क्या सोचे मुझसे क्या चाहे कोई इराशा नहीं करता 
मैं उसकी खामोशी का कोई मतलब निकालू ये मुझे ग्वारा नहीं करता
वो गमों को अपने कभी मुझसे सुनाया नहीं करता
 मैं खुशियों में शरीक होना चाहूं वो बुलाया नहीं करता

वो बाते अधूरी रही है जो मेरी कभी पूछा नहीं करता 
 मैं सांझा अपना प्यार करूं ये हर बार हुआ नही करता

©Rajender #nopromises
play