Nojoto: Largest Storytelling Platform

पर यही तो प्यार था बहना जितने पल हम साथ रहे, खूब

पर यही तो प्यार था बहना 

जितने पल हम साथ रहे, खूब लड़े  ,संग चले 
मेरा यूँ तुझसे इतराना ,तुझ से ऱूठ के, तुझे मनाना 
उस doggy को चुपके से बुलाना 
गुड़ियो को अच्छे से सजाना,पापा से तेरा डाँट खिलाना 
मिट्टी के घर रोज बनाना ,गैरों से हर वक्त बचाना 
 बातें सारी पापा से बताना
खुद कुछ चोरी में साथ निभाना 

पर यही तो प्यार था बहना 

तेरा  मुझ पर प्यार दिखाना ,हर इक खेल मे मुझे खिलाना 
गुस्से मे दीदी बन जीना ,तुझ को मुनडी कह के चिढाना 
20 rupee की चाय पिलाना,लड़कर फिर एक हो जाना 

पर यही तो प्यार था बहना 

धीरे धीरे बचपन जाना मुझको तेरी फिक्र सताना 
लड़कर तुझको खूब रूलाना ,100 की नोट से फिर फुसलाना 
तेरे खातिर सबसे लड़ जाना
,2-2 मोबाइल का टूट जाना
2 दिन में फिर नयी दिलाना 
At last एक कॉल पर भाग के आना 
पर ये भी तो प्यार था बहना #reading 
#all #about #bhna 
#love #you #sister
पर यही तो प्यार था बहना 

जितने पल हम साथ रहे, खूब लड़े  ,संग चले 
मेरा यूँ तुझसे इतराना ,तुझ से ऱूठ के, तुझे मनाना 
उस doggy को चुपके से बुलाना 
गुड़ियो को अच्छे से सजाना,पापा से तेरा डाँट खिलाना 
मिट्टी के घर रोज बनाना ,गैरों से हर वक्त बचाना 
 बातें सारी पापा से बताना
खुद कुछ चोरी में साथ निभाना 

पर यही तो प्यार था बहना 

तेरा  मुझ पर प्यार दिखाना ,हर इक खेल मे मुझे खिलाना 
गुस्से मे दीदी बन जीना ,तुझ को मुनडी कह के चिढाना 
20 rupee की चाय पिलाना,लड़कर फिर एक हो जाना 

पर यही तो प्यार था बहना 

धीरे धीरे बचपन जाना मुझको तेरी फिक्र सताना 
लड़कर तुझको खूब रूलाना ,100 की नोट से फिर फुसलाना 
तेरे खातिर सबसे लड़ जाना
,2-2 मोबाइल का टूट जाना
2 दिन में फिर नयी दिलाना 
At last एक कॉल पर भाग के आना 
पर ये भी तो प्यार था बहना #reading 
#all #about #bhna 
#love #you #sister
akshitojha7888

Akshit Ojha

New Creator