कमीन यार कुंद हथियार वक़्त पर काम नहीं आते। ज़हीन रार में तुंद बख़्तियार कभी पार नहीं पाते। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तुंद" "tund" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है तीव्र, प्रचंड, तेज़, पुरज़ोर, आवेगपूर्ण, पुरजोश, गुस्से से, शीघ्र, त्वरित, क्रुद्ध एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है Quick, rapid, violent, spirited. अब तक आप अपनी रचनाओं में तीव्र, प्रचंड शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तुंद का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- नुत्क़ का साथ नहीं देता ज़ेहन शुक्र करता हूँ गिला लगता है