Nojoto: Largest Storytelling Platform

उलझने और कशमकश है बहुत पर उम्मीद की आश लिए बैठी हू

उलझने और कशमकश है बहुत
पर उम्मीद की आश लिए बैठी हू
ए जिदंगी चल तू जितनी चाले
तेरी चाल के लिए
मै भी चाल लिए बैठी हू......
मज़े ले रही हू मै भी
इस आँख मिचौली का
मिलेगी कामयाबी 
हौसला कमाल का लिए बैठी हू ...
चल मान लिया कुछ दिन नही है
हमारे मुताबिक 
किस्मत का ये हाल लिए बैठी हू 
ये दरद, ये दूफा,तुझे ही मुबारक 
मुझे क्या फिकर मुश्किलो की
आशाए मैं 
बेमिसाल लिए बैठी हू..... #hope #leads #to #real #life
उलझने और कशमकश है बहुत
पर उम्मीद की आश लिए बैठी हू
ए जिदंगी चल तू जितनी चाले
तेरी चाल के लिए
मै भी चाल लिए बैठी हू......
मज़े ले रही हू मै भी
इस आँख मिचौली का
मिलेगी कामयाबी 
हौसला कमाल का लिए बैठी हू ...
चल मान लिया कुछ दिन नही है
हमारे मुताबिक 
किस्मत का ये हाल लिए बैठी हू 
ये दरद, ये दूफा,तुझे ही मुबारक 
मुझे क्या फिकर मुश्किलो की
आशाए मैं 
बेमिसाल लिए बैठी हू..... #hope #leads #to #real #life