Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम खुद ही खुद ही से हार के बैठे यहां है जिसे पाना

हम खुद ही खुद ही से हार के बैठे यहां है
जिसे पाना था उसे खो कें बैठे यहां है

उसे रास्ते पे हम हैं जिसे जानते तक नहीं
 ना मंजिल है ना मंजिल का पता हमको यहां है

कभी पूछोगे तो बोलेंगे तुम्हें हम कि
 किस हाल में अरसे से बैठे यहां है

तुझे पाना है और तेरी ही चाहत है हमें
 जिंदगी की तलाश में हम बैठे यहां हैं

कितनी ठोकर लगी है हमको यहां क्या ही कहें
 कितने पत्थर पड़े हैं रास्तों में यहां हैं

क्या मांगू उससे मैं क्या वो मुझे देगा
 खाली दिलों में नफरतें सबके यहां है

आंखों में गर नमी है तो क्या गम है बता
 बहते हुए दरिया ने तबाह सबको किया है

इस आस से ये हमने पूरी रात गुजारी
 रैना के बाद ही तो सवेरा यहां है

कितनी चोटें खाकर ही तो हम यहां पहुंचे
 उससे बच तो गए हैं लेकिन निशा अब भी यहां है

©Gumnaam जिंदगी ज़िंदाबाद #emotion #artwork #quotes #dance #mood #peace #couple #poetry #sad #heart
हम खुद ही खुद ही से हार के बैठे यहां है
जिसे पाना था उसे खो कें बैठे यहां है

उसे रास्ते पे हम हैं जिसे जानते तक नहीं
 ना मंजिल है ना मंजिल का पता हमको यहां है

कभी पूछोगे तो बोलेंगे तुम्हें हम कि
 किस हाल में अरसे से बैठे यहां है

तुझे पाना है और तेरी ही चाहत है हमें
 जिंदगी की तलाश में हम बैठे यहां हैं

कितनी ठोकर लगी है हमको यहां क्या ही कहें
 कितने पत्थर पड़े हैं रास्तों में यहां हैं

क्या मांगू उससे मैं क्या वो मुझे देगा
 खाली दिलों में नफरतें सबके यहां है

आंखों में गर नमी है तो क्या गम है बता
 बहते हुए दरिया ने तबाह सबको किया है

इस आस से ये हमने पूरी रात गुजारी
 रैना के बाद ही तो सवेरा यहां है

कितनी चोटें खाकर ही तो हम यहां पहुंचे
 उससे बच तो गए हैं लेकिन निशा अब भी यहां है

©Gumnaam जिंदगी ज़िंदाबाद #emotion #artwork #quotes #dance #mood #peace #couple #poetry #sad #heart
gumnaam2486

Gumnaam

New Creator