मंजिले हैं चंद पल की रास्ते है मेरे साथ नही समझना मुझे लोगो को खुद को समझ लू बस इतनी सी है ये बात रिश्ते बेमतलब बेमानी लगने लगे हैं मुझे बस एक मोह का बंधन है इनके साथ जब टूट गये तो बिखर जायेगे सब एक साथ रह जाँऊगी मैं बस खुद के साथ तब कोई ना होगा मेरे साथ हाँ हू मैं गुस्सा बहुत गुस्सा यहाँ सबकी है आँखें पर कोई देखना ही नहीं चाहता सबके पास है दिल पर कोई समझना नही चाहता बस इसी से हू मैं गुस्सा बहुत गुस्सा #angery 😡