Nojoto: Largest Storytelling Platform

Diwali - Indian Festival /तुमसा गुज़रा तो क्या गुज

Diwali - Indian Festival /तुमसा गुज़रा तो क्या गुज़रा.. 

दिवाली भारत का एक प्रमुख त्योहार है और ये अमावस्या कि रात को दीप जलाकर मनाया जाता है और इसके बाद सर्दी का मौसम आ जाता है दिवाली के दिन क्या होता है थोड़ी उसकी झलक भी है... 
तो सोचिए कि अगर चंद्रमा की और दिया या शमा के मोहब्बत हो और चंद्रमा नाराज़ हो जाए तो कैसे शमा उन्हे मनाएगी बस एक सोच को कविता में बदला है मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आएगा 🙏😊

तुमसा गुज़रा तो क्या गुज़रा
महताब मुकर के चल दिया कहता 
उस शमा में मगरूरियत बहुत है

Diwali - Indian Festival /तुमसा गुज़रा तो क्या गुज़रा.. दिवाली भारत का एक प्रमुख त्योहार है और ये अमावस्या कि रात को दीप जलाकर मनाया जाता है और इसके बाद सर्दी का मौसम आ जाता है दिवाली के दिन क्या होता है थोड़ी उसकी झलक भी है... तो सोचिए कि अगर चंद्रमा की और दिया या शमा के मोहब्बत हो और चंद्रमा नाराज़ हो जाए तो कैसे शमा उन्हे मनाएगी बस एक सोच को कविता में बदला है मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आएगा 🙏😊 तुमसा गुज़रा तो क्या गुज़रा महताब मुकर के चल दिया कहता उस शमा में मगरूरियत बहुत है #Poetry #Happiness #Trending #Stories #nojotohindi #nojotowriters #MyTopics #TrendingMyVoice

1.09 Lac Views