Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो सके तो समझ लेना इश्क़ मेरा मैं खुद इज़हार न कर पा

हो सके तो समझ लेना इश्क़ मेरा
मैं खुद इज़हार न कर पाउंगी..
जो है इस दिल में तेरे लिए,
अपने अल्फ़ाज़ों से पन्नों में उकेरती जाऊंगी..
समझ लेना तुम 
मैं शायद ख़ुद से न कह पाउंगी..
हाँ मगर इतना ज़रूर है,
दिल से चाहा है तुम्हें,
अपनी आख़री सांसों तक चाहूंगी..।।
©Puja Kumari✍️ "तुम मुझे मिलो न मिलो मैं तुम्हें यूँही चाहूँगी
समझ पाओ तो समझ लेना ,
मैं ख़ुद न कह पाऊंगी...।।"
#इश्क़ #बेइंतहां #अनकहा #ख़्वाब #इंतेज़ार #निः स्वार्थ #Nojoto
हो सके तो समझ लेना इश्क़ मेरा
मैं खुद इज़हार न कर पाउंगी..
जो है इस दिल में तेरे लिए,
अपने अल्फ़ाज़ों से पन्नों में उकेरती जाऊंगी..
समझ लेना तुम 
मैं शायद ख़ुद से न कह पाउंगी..
हाँ मगर इतना ज़रूर है,
दिल से चाहा है तुम्हें,
अपनी आख़री सांसों तक चाहूंगी..।।
©Puja Kumari✍️ "तुम मुझे मिलो न मिलो मैं तुम्हें यूँही चाहूँगी
समझ पाओ तो समझ लेना ,
मैं ख़ुद न कह पाऊंगी...।।"
#इश्क़ #बेइंतहां #अनकहा #ख़्वाब #इंतेज़ार #निः स्वार्थ #Nojoto