Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤️भ्रम❤️ अक्सर सोचती हूं कि जिंदगी कितनी खूबसूरत

❤️भ्रम❤️

 अक्सर सोचती हूं कि जिंदगी कितनी खूबसूरत हैं 
फिर होश आता है कि ये सब एक भ्रम है ..
चलते चलते जब भी कदम रुक जाते है ..
🌹मधुकवी✍️
फिर पीछे देखने में एक अजीब सा डर सताने लगता हैं। 
कितने लोगो से मिलना लिखता है वो खुदा और न जाने कितनों से टकराना है। 
पर हकीकत में कही पर ठहरना बड़ी मुश्किल खड़ी कर जाता है  कभी मन चाहता है |
🌹मधुकवी✍️
किसी को तो कभी किसी से नफरत भी हो जाती हैं 
सब मतलब के लिए मिलते और बिछड़ जाते हैं । 
कोई सुकून भरा अहसास क्यों नही किसी से हो पाता है।
🌹मधुकवी✍️
 जो समझ कर समझा भी जाता है। 
तेज़ रफ्तार में दौड़ रही है जिंदगी। 
पता नहीं कहा तक और किसके लिए जाना है।
🌹मधुकवी✍️

©madhukvi
  #kavitahindi #Vicharo_ni_duniya #jindgikekisse #shayaari #heaetbroken #gajal