इश्क़ क्या होता है ये कौन बताएगा इश्क़ क्या होता है ये कौन बताएगा? तुम भी रूठ गए हमसे फिर कौन मनाएगा? कौन करेगा बातें मुझसे सारी सारी रात भर? कौन मुझे फिर इशारों से अपनी तरफ बुलाएगा? कौन रोकेगा मुझको फिर सिगरेट पीने से जानां? कौन देर से घर आने पर ताने मुझे सुनाएगा? बिना कहे ही कौन सुनेगा बाते मेरी ध्यान लगाकर? कौन बिना गलती के ही मुझको फटकार लगाएगा? ✍️©H!न$@✍️ #कौन