Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो तो गए थे तुमसे अलग बिना तुम्हारी सुने बिन तुमसे

हो तो गए थे तुमसे अलग बिना तुम्हारी सुने बिन तुमसे कुछ कहे,
पर कहाँ मालुम था किस्मत का पहिया फिर वहीं ला खडी कर देगा जहाँ तुम अकेले रह गए थे राह मे  खडे,

हाँ हुई हैं गलतियाँ कई,  कुुछ तुमसे कितने मुझसे भी 
पर तुमसे दूरी अब सताती बहुत है ,

चलो भूल के सब अब नई शुरुआत करते हैं, जैसे आज की ही बात हो,
चलो मिलते हैं फिर कहीं जैसे पहली बार हो। ।।

~जाह्नवी Love never dies ❤ #Love #shewrites #jahanwiraj #jaanwritings #Nojoto Nojoto 

#LightsInHand
हो तो गए थे तुमसे अलग बिना तुम्हारी सुने बिन तुमसे कुछ कहे,
पर कहाँ मालुम था किस्मत का पहिया फिर वहीं ला खडी कर देगा जहाँ तुम अकेले रह गए थे राह मे  खडे,

हाँ हुई हैं गलतियाँ कई,  कुुछ तुमसे कितने मुझसे भी 
पर तुमसे दूरी अब सताती बहुत है ,

चलो भूल के सब अब नई शुरुआत करते हैं, जैसे आज की ही बात हो,
चलो मिलते हैं फिर कहीं जैसे पहली बार हो। ।।

~जाह्नवी Love never dies ❤ #Love #shewrites #jahanwiraj #jaanwritings #Nojoto Nojoto 

#LightsInHand
jahanwiraj3840

Jahanwi Raj

New Creator