Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब आपको याद करती हूं तो मुस्कुरा उठती हूँ। लगता नह

जब आपको याद करती हूं तो मुस्कुरा उठती हूँ।
लगता नही आप नही हो!
सारे किस्से याद आते है, सारी आदतें याद आती है,
वो मज़ाक, वो सारे पल याद आतें है।
तस्वीरें मानो बात करने लगती है,
आपकी चीजे आपके आस पास होने है अहसास करवाती है।
हस्ते हस्ते रोने लगे जाती हूँ,
बोलते बोलते चुप हो जाती हूँ।
जब सारे बीते पल देखती हूं तो आपको आस पास पाती हूँ,
मानती हूं मैं अब आपको रोज नही देख सकती पर हर पल मन को समझा नहीँ पाती।
कुछ मन में शांत सा होगया है, 
पल हर पल बदलता है, बस ये हर समय का दिलासा होगया है! #demise #death  #pain #painofloosing #aansu #muskurana #yqbaba #yqdidi
जब आपको याद करती हूं तो मुस्कुरा उठती हूँ।
लगता नही आप नही हो!
सारे किस्से याद आते है, सारी आदतें याद आती है,
वो मज़ाक, वो सारे पल याद आतें है।
तस्वीरें मानो बात करने लगती है,
आपकी चीजे आपके आस पास होने है अहसास करवाती है।
हस्ते हस्ते रोने लगे जाती हूँ,
बोलते बोलते चुप हो जाती हूँ।
जब सारे बीते पल देखती हूं तो आपको आस पास पाती हूँ,
मानती हूं मैं अब आपको रोज नही देख सकती पर हर पल मन को समझा नहीँ पाती।
कुछ मन में शांत सा होगया है, 
पल हर पल बदलता है, बस ये हर समय का दिलासा होगया है! #demise #death  #pain #painofloosing #aansu #muskurana #yqbaba #yqdidi
shwetagupta9641

Shweta Gupta

New Creator