Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान धन दौलत भले ही कम देना दो पल का सुकून भी कम

भगवान धन दौलत भले ही कम देना
दो पल का सुकून भी कम कर देना
मेरे  हिस्से की खुशियां भी उनके  झोली में भर देना
वो हस्ते रहे
हमे भले ही चाहे दुख दे देना
वो हर परेसनियो मे अडिग रहे
उनकी हर विनती सुन लेना
उनके हर्ष को स्वीकार करना
उनके ललाट पर तेज, गाल पर लालिमा
अधरो पर मुस्कान बनाए रखना
भगवान मेरी माँ जैसी, मेरी मौसी माँ को
हमेसा सुहाग से सजाये रखना
वो जचती रहे जोड़े मे
हमेसा कृपा बनाए रखना
प्रभु

©Ankita Shukla
  #Light भगवान धन दौलत भले ही कम देना
दो पल का सुकून भी कम कर देना
मेरे  हिस्से की खुशियां भी उनके  झोली में भर देना
वो हस्ते रहे
हमे भले ही चाहे दुख दे देना
वो हर परेसनियो मे अडिग रहे
उनकी हर विनती सुन लेना
उनके हर्ष को स्वीकार करना

#Light भगवान धन दौलत भले ही कम देना दो पल का सुकून भी कम कर देना मेरे हिस्से की खुशियां भी उनके झोली में भर देना वो हस्ते रहे हमे भले ही चाहे दुख दे देना वो हर परेसनियो मे अडिग रहे उनकी हर विनती सुन लेना उनके हर्ष को स्वीकार करना #विचार

1,000 Views