तुम से ही खुदा का प्यार बहता है..!! जो जिंदा इंसानियत को रखता है..! इंसान को इंसान समान रहना सिखाता है!! और उसे इंसान बनाता है..!! नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियदेखभाल। एक दूसरे की देखभाल करना तो मनुष्य जीवन का एक एहम हिस्सा है, रिश्तों में संतुलन बनाए रखने के लिए अपनों की फ़िक्र और उनके प्रति हमारी ज़िम्मेदारी ही तो है देखभाल। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और देखभाल के प्रति अपने विचार प्रकट करें।