Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई पूछता है क्या मोहब्बत फिर हो सकती है कोई पूछत

कोई पूछता है क्या मोहब्बत फिर हो सकती है 
कोई पूछता है क्या इश्क की इबादत फिर हो सकती है

पिछली बेवफाई या पिछले सितम भूलेंगे
 क्या नयी रोनके जूनून और शिद्दत हो सकती है

क्या फिर से दिल मै वो इश्क़ े इज़्ज़त हो सकती है
 नयी तरह से दिल को धड़कने की हिम्मत हो सकती है

दौर ए दर्द और तन्हाई तो नहीं लौटेगी मुझमे 
क्या फिर से ज़िन्दगी मे नयी क़ुरबत हो सकती है

अगर सारिम तुमने वफ़ा को निभाया था अहतराम से 
करम से रब के इश्क़ की बारिश फिर हो सकती है

©Mohammad sarim #Ishq❤ #mohabbat #qurbat #
#ulfat 
#feellove
कोई पूछता है क्या मोहब्बत फिर हो सकती है 
कोई पूछता है क्या इश्क की इबादत फिर हो सकती है

पिछली बेवफाई या पिछले सितम भूलेंगे
 क्या नयी रोनके जूनून और शिद्दत हो सकती है

क्या फिर से दिल मै वो इश्क़ े इज़्ज़त हो सकती है
 नयी तरह से दिल को धड़कने की हिम्मत हो सकती है

दौर ए दर्द और तन्हाई तो नहीं लौटेगी मुझमे 
क्या फिर से ज़िन्दगी मे नयी क़ुरबत हो सकती है

अगर सारिम तुमने वफ़ा को निभाया था अहतराम से 
करम से रब के इश्क़ की बारिश फिर हो सकती है

©Mohammad sarim #Ishq❤ #mohabbat #qurbat #
#ulfat 
#feellove