श्याम सा रंग है उसके नीली सी है आंखे कोई कहें कान्हा कोई कहे बांके उनके बसुरी के धुन पे गोपियां सारी नाचे अधुराम मधुरम सारे गीत है उसके गीत में राधे और मन में है राधे प्रेम पांडवो के साथ हो महाभारत में जीत को तय करने पर मन उनका रोए कर्ण से छल को नियति के खेल को कोन ही है बदले कृष्ण हो जिसके संग उन्ही में हो जीत के रंग___ ©Neha Gupta #janmashtami #कृष्ण प्रेम #राधा रानी #Nojoto #तुझ संग प्रेम निभाऊं मैं___❤️✨