पहले वो अक्सर रहता था पास मेरे, अब वो महज़ मेरी नजर में रहता है............ शहर-शहर तलाश कर आया हूँ उसको, न जाने वो शख़्स किस शहर में रहता है....... रहने का यूँ तो उसके कोई ठिकाना नहीं है, खुदा ही जाने कि अब वो किधर रहता है...... शहर-शहर तलाश कर आया हूँ उसको, न जाने वो शख़्स किस शहर में रहता है....... ©Poet Maddy पहले वो अक्सर रहता था पास मेरे, अब वो महज़ मेरी नजर में रहता है............ #Earlier#Often#Live#Eyes#Search#City#Person#Place#God#Know.........