Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक-घड़ी की टिक टिक 🤔🤔🤔🤔 समय केवल घड़ी तक ही

शीर्षक-घड़ी की टिक टिक
🤔🤔🤔🤔
समय केवल घड़ी तक ही सीमित नहीं रह जाती/रह पाती।
घड़ी की टिक टिक के साथ 
समय भिन्न भिन्न प्रकार के भाव का बीजारोपण करती है ।।
तर्क से कुतर्क तक, प्रेम से घृणा तक ।
समय हर प्रकार के भाव का 
पेड़ बनाती जीवन के अंतिम छन तक।।
सौंदर्य से कामवासना तक, अध्यात्म से सन्यास तक।
व्यवहार से व्यभिचार तक, ज्ञान से विज्ञान तक ।।
समय एक बहुत सशक्त हथियार है।
समय की मार तीर तलवार से भी अधिक अचूक है ।।
समय इतिहास बनाती है।
लेखनी समय की लिखी इतिहास छुपा ले अगर ।।
इतिहास की लेखनी मोहताज अगर कीमत की जाए तो ,
ऊथल पुथल मचाती है सृस्टि के धरा पर।।
समय विषैला भी  है।
समय औषधि सा सकूँ भी है ।।
समय गृहस्त का छत बनाना सिखाती है।
समय सन्यास का वन भी ले जाती है ।।
समय हंसाती है, 
गुदगुदाती भी है।
समय डराती है, 
रातों की नींदें उड़ाती भी है ।।
समय के वार बड़े कोमल, 
बड़े तीखे भी हो सकते हैं।
समय सौम्यता है तो
 तीव्रता अंगार भी है ।।
समय होंठों पे लाली लाती है,
दिल की धड़कन धड़काती है ।
तो समय दिल की धड़कनें 
भी रोक जाती है ।।
बहुत बड़ी जादूगरनी है 
घड़ी की टिक टिक ।
भांति भांति के नज़रबन्द का भ्रम पैदा करती है ।।
घड़ी की टिक टिक प्रकृति का समय ही नही बताती ।
इंसान को कठपुतली सा टिक टिक कराती है ।।

🤔#निशीथ🤔

©Nisheeth pandey
  #samay 
शीर्षक-घड़ी की टिक टिक
🤔🤔🤔🤔
समय केवल घड़ी तक ही सीमित नहीं रह जाती/रह पाती।
घड़ी की टिक टिक के साथ 
समय भिन्न भिन्न प्रकार के भाव का बीजारोपण करती है ।।
तर्क से कुतर्क तक, प्रेम से घृणा तक ।
समय हर प्रकार के भाव का पेड़ बनाती जीवन के अंतिम छन तक।।

#samay शीर्षक-घड़ी की टिक टिक 🤔🤔🤔🤔 समय केवल घड़ी तक ही सीमित नहीं रह जाती/रह पाती। घड़ी की टिक टिक के साथ समय भिन्न भिन्न प्रकार के भाव का बीजारोपण करती है ।। तर्क से कुतर्क तक, प्रेम से घृणा तक । समय हर प्रकार के भाव का पेड़ बनाती जीवन के अंतिम छन तक।। #कविता #intezaar #talaash #Dhund #uskebina #Streaks #tootadil #Yaatra #BehtaLamha #UskePeechhe

387 Views