Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बदले बदले से तेवर तुम्हारे, बदला बदला सा

White 

बदले बदले से तेवर तुम्हारे, 
बदला बदला सा जग मेरा सारा 
हाथ थाम तुम चलते थे 
अब झटक कर चले जाते हों 
मेरी मुसकुराहट की वजह तुम्हीं थे 
अब आसुओं की वजह बने हों 

तुम मेरे प्रियतम हों फिर भी 
प्रिय अब कुछ न रहा मुझे 
रिश्तों की उलझन में उलझे 
बदले बदले से तेवर तुम्हारे 
बदला बदला सा जग मेरा सारा 

प्रेम की ख्वाहिश नहीं रहीं अब मुझे 
तुमने प्रेम को त्याग कब से 
मैं बंदिशों में जकड़ गई फिर 
तुम भीं तो कैद बेडियो में 
मै पिजड़े की रानी बन गई 
तुम मेरे स्वामी बन गए 
नए रिश्ते की उमंग में 
आया खलल, फिर कैसे 
मैं प्रेम पूजारन बनी तुम्हारी 
तुम प्रियतम फिर रहे न वैसे 
बदले बदले से तेवर तुम्हारे 
बदला बदला सा जग मेरा सारा

©Araianu #love_shayari  shayari love shayari in hindi sad shayari alone shayari girl zindagi sad shayari
White 

बदले बदले से तेवर तुम्हारे, 
बदला बदला सा जग मेरा सारा 
हाथ थाम तुम चलते थे 
अब झटक कर चले जाते हों 
मेरी मुसकुराहट की वजह तुम्हीं थे 
अब आसुओं की वजह बने हों 

तुम मेरे प्रियतम हों फिर भी 
प्रिय अब कुछ न रहा मुझे 
रिश्तों की उलझन में उलझे 
बदले बदले से तेवर तुम्हारे 
बदला बदला सा जग मेरा सारा 

प्रेम की ख्वाहिश नहीं रहीं अब मुझे 
तुमने प्रेम को त्याग कब से 
मैं बंदिशों में जकड़ गई फिर 
तुम भीं तो कैद बेडियो में 
मै पिजड़े की रानी बन गई 
तुम मेरे स्वामी बन गए 
नए रिश्ते की उमंग में 
आया खलल, फिर कैसे 
मैं प्रेम पूजारन बनी तुम्हारी 
तुम प्रियतम फिर रहे न वैसे 
बदले बदले से तेवर तुम्हारे 
बदला बदला सा जग मेरा सारा

©Araianu #love_shayari  shayari love shayari in hindi sad shayari alone shayari girl zindagi sad shayari