राखी केवल बंधन मात्र नहीं है ये तो प्यारा सा नाता है भाई-बहन के जीवन का सबसे अनमोल धागा है लड़ना झगड़ना रोज की बाते है रूठना मनाना रोज की बाते है लेकिन राखी के दिन को नहीं भूलते है कितना भी गुस्सा हो एक दूसरे से फिर राखी से नहीं मुंह मोड़ते है बड़े प्यार से एक बहन रेशम के दागे को बांधती है और फिर बड़े रोब से भाईयो से अपना उपहार मांगती है भाई भी उपहार देने में बहुत चिढ़ाता है कहता है मेरे पास कुछ नहीं है लेकिन जिन्दगी भर रक्षा करने का वादा मन से निभाता है। ©Sita Kumari #rakshabandhan #रक्षासूत्र #rakshabandhan