Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां-बाप बड़ी आसानी से कैह देते हैं, शादी के बाद हम

मां-बाप बड़ी आसानी से कैह देते हैं,
शादी के बाद हमारा बेटा बदल गया !
हमारा बेटा नेक था, उसकी नेकी बहू ने निगल लिया,
जरा अपने गिरेबान में झाकिए जनाब...
बदलाव कि वजह खुद आप तो नहीं ?
बचपन से बेटा सुनता आया था,
कैसे दादी ने मां को कभी बेटी नहीं माना, और बहुत रुलाया था,
आज वही कहानी आंखों के सामने है, बस किरदार बदल गए,
जो मां त्याग की देवी थीं,  मामूली सास बन कर रह गए,
पापा जो हमेशा मां को सराँखो पर रखते हैं,
बीवी के पल्लू में ना रहो, ऐसा कहा करते हैं,
अपनी बेटी कैसी भी हो, बहू इनको अच्छी चाहिए,
अच्छी बेटी हि अच्छी बहू बनती है, कोइ इनको समझाइए,
कैसा दोगलापन है ये? समाज का कैसा भ्रम है ये,
जो बोओगे वही तो पाओगे,
खोया हुआ सम्मान कैसे वापस लाओगे?


 #yqhindi #yqbaba #yqdidi #दोगलापन
मां-बाप बड़ी आसानी से कैह देते हैं,
शादी के बाद हमारा बेटा बदल गया !
हमारा बेटा नेक था, उसकी नेकी बहू ने निगल लिया,
जरा अपने गिरेबान में झाकिए जनाब...
बदलाव कि वजह खुद आप तो नहीं ?
बचपन से बेटा सुनता आया था,
कैसे दादी ने मां को कभी बेटी नहीं माना, और बहुत रुलाया था,
आज वही कहानी आंखों के सामने है, बस किरदार बदल गए,
जो मां त्याग की देवी थीं,  मामूली सास बन कर रह गए,
पापा जो हमेशा मां को सराँखो पर रखते हैं,
बीवी के पल्लू में ना रहो, ऐसा कहा करते हैं,
अपनी बेटी कैसी भी हो, बहू इनको अच्छी चाहिए,
अच्छी बेटी हि अच्छी बहू बनती है, कोइ इनको समझाइए,
कैसा दोगलापन है ये? समाज का कैसा भ्रम है ये,
जो बोओगे वही तो पाओगे,
खोया हुआ सम्मान कैसे वापस लाओगे?


 #yqhindi #yqbaba #yqdidi #दोगलापन