Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तेरे इश्क़ के सिवा कुछ और नहीं मेरे पास है कु



एक तेरे इश्क़ के सिवा
कुछ और नहीं मेरे पास है
कुछ ख्वाहिशें सीने में दफ़न हैं
कुछ पल उन्हें भी दिया करो

हँसते रहे तुम हर दफ़ा
शिकवा कभी किया नहीं
हर बार मन मसोस लिया
कभी किसी से कुछ कहा नहीं

साँसे खर्च हो रहीं
पाबंद ज़िदंगी का हिसाब है
वक्त बहुत कम है
कोरी सपनों की अभी किताब है

एक जनम काफ़ी नही
हर जनम में तुम मिला करो
मैं तुम्हारा कर्ज़दार हूं
इस कर्ज़ से मुझे रिहा करो...
© abhishek trehan






 ♥️ Challenge-692 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।


एक तेरे इश्क़ के सिवा
कुछ और नहीं मेरे पास है
कुछ ख्वाहिशें सीने में दफ़न हैं
कुछ पल उन्हें भी दिया करो

हँसते रहे तुम हर दफ़ा
शिकवा कभी किया नहीं
हर बार मन मसोस लिया
कभी किसी से कुछ कहा नहीं

साँसे खर्च हो रहीं
पाबंद ज़िदंगी का हिसाब है
वक्त बहुत कम है
कोरी सपनों की अभी किताब है

एक जनम काफ़ी नही
हर जनम में तुम मिला करो
मैं तुम्हारा कर्ज़दार हूं
इस कर्ज़ से मुझे रिहा करो...
© abhishek trehan






 ♥️ Challenge-692 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।