खूबसूरत लगती है मुझे वो सभी लड़कियां जो संवरती है अपने नारीत्व के लिए... जो नहीं जोड़ती अपने श्रृंगार को किसी पुरुष से, साड़ी जिनके लिए तन की सुंदरता बढ़ाने और मन की खूबसूरती दर्शाने मात्र का लिबाज है, ना कि विवाहित होने का प्रमाण... जो लगाती है बिंदी क्योंकि नहीं भाता उसे भौंहों के बीच का सुनापन, वो ठप्पा नहीं उसके किसी पुरूष के अधीन होने का... खूबसूरत लगती है मुझे वो हर लड़की जो श्रृंगार के साथ पहनती है, मुस्कान रूपी आभूषण! ©Akhil G... #Thinking #Love #pyaar #eshq #Shayari #Muhabbat #chai #Shayar