कभी कभी हम छोटी सी बात पर किसी पर गुस्सा हो जाते हैं या अपना विवेक खो देते हैं जबकि हमारी उन्हें दुःख पहुंचाने की कोई मंशा नहीं होती हैं। लेकिन इस बात का संज्ञान होने तक कई बार काफ़ी देर हो जाती हैं और इस अंतराल में हम उस व्यक्ति के प्रेम के साथ उसका विश्वास और कभी कभी उस व्यक्ति को भी खो देते हैं। जो बाद में मन को अत्यंत पीढ़ा और चुभन देता हैं। ©Buddywrites #truecolors #Love #Life #unknown #bond #Her #Relationships #nojohindi #Nojoto #Quote