Sarojini Naidu कई बार हमारे आपके मन में भी विचार आते होंगे सरोजनी नायडू की तरह हमें भी अपने देश अपने समाज के लिए कुछ करना चाहिए संघर्ष की एक नई जागरूकता लानी चाहिए अपने मन में आए इस विचार के प्रति अक़्सर हम अकेले पर जाते है फ़िर भी हम अकेले रहते हुवे हम सब छोटे बड़े सामाजिक कार्य करते हुए स्वयं को कमज़ोर ना समझने लग जाए अपने इस संघर्ष में अकेले आगे आने को प्रयत्न रत है और मेरे इस सामाजिक कार्य करने की जागरूकता देखकर विभिन्न सामाजिक वर्गों द्वारा सपोर्ट, हमेशा आगे आकर साथ देने की में आशा करता हूं। #Sarojini_Naidu